चौधरा सरकार (हनुमान जी महाराज) के मन्दिर को जीणोद्धार को लेकर एडीएम को सौपा ज्ञापन
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) ग्राम धुरट (एट) में स्थित लगभग 450 वर्ष अति प्राचीन श्री चौधरा सरकार (हनुमान जी महाराज) के मन्दिर का जीर्णोद्धार कराये जाने को लेकर अपर जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने ज्ञापन भेंट किया।
श्री चौपरा सरकार सेवा समिति धुरट के अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा, रत्नेम त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी ज्ञापन देते हुए कि जनपद जालौन के ग्राम घुरट (एट) में अति प्राचीन श्री चौपरा सरकार (हनुमान जी महाराज) का मन्दिर है। जिससे आस-पास के क्षेत्रीय लोगों की आस्था बनी हुयी है। जहाँ श्री चौपरा सरकार सेवा दृष्ट वर्ष 2017 से सक्रिय रहकर कार्य कर रहा है। आप को अवगत कराना है कि वर्तमान समय में मन्दिर प्रांगण जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। उत्तर प्रदेश शासन के सहयोग से प्राचीन मन्दिरों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा ह श्री चौपरा सरकार (हनुमान जी महाराज) मन्दिर की सुरक्षा एवं सौन्दयीकरण कराने हेतु आदेश पारित कर जीर्णोद्धार कराये जाने की अनुमति प्रदान की जाये जिससे मंदिर का जीणोद्धार हो सके।
What's Your Reaction?