उद्यमियों की समस्या का होगा समाधान -जिलाधिकारी

Mar 13, 2024 - 18:21
 0  42
उद्यमियों की समस्या का होगा समाधान -जिलाधिकारी

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

 कालपी/जालौन युवाओ को नये उद्योगों को स्थापित कराने के लिये प्रेरित करने तथा उधमियों की समस्याओं को उचित मंच पर उठाने का निरंतर प्रयास करने के कारण कालपी का हाथ कागज उद्योग दिनों दिन आगे बढ़ रहा है।

इसी को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश शासन के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करके हौसला अफजाई की है।

जिलाधिकारी जलोंन राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हाथ कागज निर्माता समित के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तिवारी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजा गया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान से नवाजा। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्टरेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उद्योगों के विकास के लिए जिला प्रशासन के द्वारा निरंतर प्रयास किए जायेंगे ।उन्होंने बताया कि उद्यमियों की समस्याओं प्राथमिकता से निपटाया जायेगा।कालपी में निर्मित हाथ कागज के उत्पादन की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा हाथ कागज को प्रोडक्ट को ओडीओपी योजना के तहत शामिल किया गया है उन्होंने संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी एवं हाथ कागज उद्योग की साराहना की है। कार्यक्रम में उद्योग विभाग के अधिकारी तथा उद्यमी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow