कदौरा क्षेत्र की 75 ग्राम पंचायतों को एक अदद रेल लाइन बिछाए जाने का इंतजार

Apr 22, 2024 - 18:51
 0  87
कदौरा क्षेत्र की 75 ग्राम पंचायतों को एक अदद रेल लाइन बिछाए जाने का इंतजार

कदौरा की तीन लाख की आबादी को रेलवे ट्रैक से जुड़ने की तमन्ना

अमित गुप्ता

कदौरा जालौन लोकसभा चुनाव का बिगुल फिर से बज चुका है लेकिन आजादी के बाद से अभी तक कदौरा क्षेत्र में रेलवे लाइन न होने से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यहां के वाशिंदे रेलवे से सफर करने को व्याकुल दिखाई दे रहे है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने अभी तक इसकी कोई पहल नही की है ।

आपका अपना अखबार हिंदुस्तान फिर एक बार चुनावी मुद्दे को उठा रहा है इस बार रेलवे स्टेशन बनाना मुख्य मुद्दा बन गया है यहां के वाशिंदो से जब बात की तो उन्होंने कहा की क्षेत्र में कई समस्याएं बनी हुई है लेकिन हर किसी का एक सपना है की अपने यह से भी रेल लाइन हो और लोग रेल में सफर करे । जब की क्षेत्र में लगने वाले 75 ग्राम पंचायतों के तीन लाख की आबादी जनप्रतिनिधियों से यही अपेक्षा कर रही है की कोई भी उनके यहां भी रेल चलवा दे जिससे आवागमन में और आराम मिल सके । वही नगर निवासी रामसनेही शिवबाबू कुदरत बक्स आदि लोगो ने बताया की नगर से प्रतिदिन सैकड़ों लोग दिल्ली बम्बई लखनऊ आदि जगह जाते है लेकिन ट्रेनों की सुविधा न होने से परेशानी होती है अगर नगर से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाए तो दर्जनों गांव के वाशिंदो को आराम मिल जाएगा ।

जरा इनकी भी सुनिए

अनिल गुप्ता कहते है की नगर से हफ्ते में प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को व्यापारीवर्ग कानपुर बाजार करने जाते है लेकिन कानपुर के लिए सीधे कोई साधन न होने से उन्हे निजी साधन से जाना पड़ता है अगर ट्रेन चलने लगे तो व्यापारी को बहुत सहूलियत होगी ।

संजू गुप्ता बताते है विगत 15 वर्ष सांसद घनश्याम अनुरागी ने लोकसभा चुनाव में यहां के वाशिंदो से वादा किया था की वो रेलवे लाइन डलवा कर ट्रेन चलवाएंगे लेकिन वो भी अपना वायदा पूरा नहीं कर सके उसके बाद चुनाव के दौरान तो सभी जनप्रतिनिधि वायदा करते है लेकिन निभाता कोई नही है ।

सुवाबी कहते है की कदौरा बावनी स्टेट के नाम से प्रसिद्ध है जहा पर 52 गांव की रियासत का केंद्र बिंदु था लेकिन वही बावनी स्टेट एक ट्रेन के लिए आजादी के बाद से तरस रही है जब की आसपास के सैकड़ों लोग दिल्ली व मुंबई कमाने के लिए जाते है ।

विशाल कुशवाहा कहते है की युवा वर्ग के वोटो के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां संपर्क करके मतदान करने को कहती है लेकिन युवाओं की मांग को चुनाव जीतने के बाद अनसुना कर देती है जहा एक तरह केंद्र व प्रदेश सरकार विकाश के लिए अरबों रुपए खर्च कर रही है वही नगर में 20 वर्ष से रेलवे लाइन की मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow