अधूरे बने नाले का निर्माण न होने से ग्रामीण परेशान
के के श्रीवास्तव जालौन
माधौगढ़ (जालौन) विकास खंड माधोगढ़ की ग्राम पंचायत सूपा नुनायचा के सूपा गांव में नाला निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है रास्ते में पुलिया न बनने से विद्यालय के बच्चे चोटिल हो रहे है तो वहीं ग्रामीण गल्ला व भूसा घर तक ले जाने में परेशानी उठा रहे है।
ग्राम सूपा में करीब दो सौ मीटर से अधिक नाला निर्माण का कार्य 3 महीने से लंबित पड़ा है जिसमें अब तक जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नही दिया जबकि नाला निर्माण ना होने से ग्रामीण प्रतिदिन परेशानी उठाने को मजबूर है रास्ते में नाला खुदा होने से ग्रामीण एक तौर पर अधर में लटके है क्योंकि गांव के ग्रामीणों के मुख्य रास्ते में पुलिया भी नही बनाई गयी जिसमें ग्रामीण घर तक भूसा व गल्ला ले जाने में परेशानी उठा रहे है तो वहीं रास्ते में पुलिया ना बनने से विद्यालय के बच्चे गिर कर आये दिन चोटिल होते है गांव के ग्रामीण मनोज तिवारी , हरगोविंद राठौर , मंशाराम जाटव , जशराम , राजाराम , वृन्दावन , शिवपाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने कई बार ब्लाक प्रमुख को अवगत कराया कि नाला का कार्य अधूरा होने से परेशानी होती है लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नही दिया ग्रामीणों का कहना है कि नाला निर्माण भी महज खानापूर्ति है क्योंकि नाला का ढाल व समतल पट सही से नही बनाया जा रहा है जोकि आने वाले समय में बनने के बाद हम लोगों को परेशानी उठानी पढ़ेगी।
खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि नाला निर्माण कार्य अधूरा होने की सूचना मिली है जिसकी जानकारी की जाएगी।
What's Your Reaction?