पुलिस ने दबिश देकर पकड़े 6 जुआरी

May 29, 2025 - 07:21
 0  170
पुलिस ने दबिश देकर पकड़े 6 जुआरी

जालौन। कोतवाली पुलिस लगातार हार-जीत की बाजी लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद जुए का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला शाहगंज मोहल्ले का है, जहां निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास जुए की फड़ चल रही थी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर दबिश देकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाल अजीत सिंह को सूचना मिली थी कि मोहल्ला शाहगंज में कुछ लोग निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। उन्होंने तत्काल चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजा। पुलिस को आता देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने मौके से छह लोगों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में मंजूर शाह, लियाकत, शराफत, शप्पू (सभी निवासी शाहगंज), जयनारायण (निवासी करनपुरा) और खालिद (निवासी तोपखाना) शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 4200 रुपये मालफड़ से और 1350 रुपये जामा तलाशी में बरामद किए हैं। साथ ही एक मोबाइल फोन और ताश की गड्डी भी जब्त की गई है।

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि जुए के अड्डों पर निगरानी और कड़ी की जाएगी ताकि इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow