श्रीमद् मद भागवत कथा के आयोजन की निकाली गई कलश यात्रा
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई(जालौन) आज दिन रविवार बजरंग सत्संग आश्रम में पिछली वर्ष प्रभु श्री राम जानकी मंदिर में स्थापना हुई थी जिसकी वर्षगांठ पर ग्रामीणों द्वारा भागवत ज्ञान का रसपान ग्रहण करने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत 2 जून से प्रारंभ होकर 8 जून को समापन होगा वह भंडारा 9 जून को होगा व ग्राम में श्रीमद् भागवत की कलश यात्रा निकली गई जिसमें ग्रामीणों ने व महिलाओं ने मंदिर परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ की जो पूरे गांव के सभी देवी देवताओं का पूजन करते हुए फिर उसी स्थान पर आकर कथा की शुरुआत हुई जिसमें परीक्षित हरिशंकर बाबूजी सचिव ग्राम डकोर ने परीक्षित बनकर कथा का रसपान किया जिसमें ग्रामीणों 108 ईश्वर दास जी महाराज व सागर मुनि आश्रम डकोर बजरंग आश्रम डकोर त्यागी जी बालक दास जी महाराज अलग राम आश्रम बंधौली 108 कुशल दास जी महाराज मोहम्मदाबाद कथावाचक सुमन शास्त्री व बलबीर सिंह यादव सुरेंद्र पाल सिंह वकील साहब मनोज यादव राधे राधे प्रेमचंद यादव मुंशी धर्मराज यादव मलखान नन्ना राजेंद्र सिंह जैनी चमन यादव सुशील यादव अमित यादव अध्यापक सौरव यादव बादाम बापू बृजराज सिंह नन्ना वीरेंद्र मार साहब नीतू यादव प्रभु दयाल यादव कलू सुनील यादव (लुरी) मनोज यादव नरेंद्र यादव दिलीप माहते सुंदर माहते श्याम सुंदर उमाशंकर आदि सैकड़ो पुरुष व महिलाएं व कन्याओं ने जल यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
What's Your Reaction?