विश्व रक्तदाता दिवस पर शिविर का फीता काटकर किया शुभारम्भ

Jun 14, 2024 - 18:11
 0  109
विश्व रक्तदाता दिवस पर शिविर का फीता काटकर किया शुभारम्भ

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई, जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा द्वारा संयुक्त रूप से जिला अस्पताल व राजकीय मेडिकल कालेज में आयोजित कार्यक्रम विश्व रक्तदाता दिवस का फीता काटकर शुभारंभ किया।

रक्तदान शिविर में राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ आर के मौर्या, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशान्त निरंजन, विभागध्यक्ष एनीथीसिया डॉ सुनित सचान, नोडल ऑफिसर डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित 30 व जिला अस्पताल में 25 नागरिकों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान आम जनमानस को यह संदेश दिया गया कि रक्तदान करना जनकल्याण का काम है, हमारे रक्तदान से किसी का अमूल जीवन आवश्यकता है। विश्व रक्तदाता दिवस का विषय है, "दान का जश्न मनाने के 20 साल धन्यवाद रक्तदाताओं" इस स्लोगन के साथ ही रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने व स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों को समय-समय पर रक्तदान करने एवं रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाता है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा,सीएमएस डॉ अमित राज,डॉ अवनीश बनौधा,डॉ सी पी गुप्ता सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow