बैठक में उपनिदेशक ने उद्यमियों को योजनाओं की जानकारी देकर किया जागरूक

Jul 12, 2024 - 19:17
 0  62
बैठक में उपनिदेशक ने उद्यमियों को योजनाओं की जानकारी देकर किया जागरूक

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी (जालौन)  कालपी की औद्योगिक इकाइयों के द्वारा उत्पादित हाथ कागज को देश शासकीय एवं अद्धशासकीय कार्यालयों में आपूर्ति करने की पहल तेज हो गई है। इसके लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के उपनिदेशक राममोहन गुप्ता ने उद्यमियों के साथ बैठक करके योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पंजीकरण करने के लिए जागरूक किया।

इंडस्ट्रियल एरिया कालपी में उ.प्र. हाथ कागज उद्योग निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में भारत सरकार के खादी एवं ग्रामोंद्योग आयोग के उपनिदेशक राममोहन गुप्ता ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों का आयोग में पंजीकरण कराने के लिए आनलाइन आवेदन की सरल व्यवस्था हैं। उन्होंने बताया कि आयोग में पंजीकरण हो जाने के बाद कई प्रकार की शासकीय सुविधा प्राप्त होने लगेगी। उन्होंने कहा कि पंजीकृत इकाइयों को सरकारी कार्यालय में सप्लाई के साथ-साथ आयोग से 50 लाख रुपए से एक करोड़ रुपए ऋण की भी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा या अन्य प्रोजेक्ट में ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत तथा नगरीय क्षेत्र में 25 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है। उन्होंने इकाइयों का पंजीकरण कराकर आयोग से शासकीय योजनाओं का लाभ बताकर जागरूक किया। इस मौके पर पिंकू शर्मा, हाजी सलीम खान, विनीत गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, कुलदीप शुक्ला सहित उद्यमी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow