यमुना घाट में समाजसेवियों के साथ विधायक ने 6 सैकड़ा जरूरत मंदों को कम्बल बांटे
अमित गुप्ता
कालपी/जालौन मकर संक्रांति के पर्व पर यमुना नदी किनारे घाटों में बिभिन्न समाजिक संगठनों के द्वारा पंडाल लगाकर निराश्रितों, गरीबों तथा जरूरत मंदों को कम्बल ओढ़ाकर हलुआ बितरण किया गया। ठंड के मौसम में कम्बल पाकर जरूरत मंदों के चेहरे खिल उठे।
रविवार की भोर सुवह बिहारी घाट में न्यू लोग कल्याण समिति द्वारा 5 सैकड़ा जरूरत मंदों गरीबों को कंबल एवं हलुआ वितरित किया गया। संस्था के अध्यक्ष सुरेशचंद्र वर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति पर दान देने की प्रथा है। गरीबों,असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है। गरीबों की मदद करना साक्षात ईश्वर की पूजा के करने के समकक्ष है। गरीबों के बीच भीषण सर्दी के चलते सहयोग किया गया है। जिससे कड़ाके की ठंड से अपना बचाव कर सकें।
इस मौके पर विधायक विनोद चतुर्वेदी.ने कहा रुपये के अभाव में कोई भी व्यक्ति पर्व के दिन भूखा ना रहे और कहा कि अन्न दान सबसे बड़ा दान होता है। गरीबों के चेहरे पर मुस्कुराहट से हमें नई प्रेरणा मिलती है सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संस्था की ओर से गरीबों के बीच किया दान
समाजसेवी आसिफ कुरैशी ने कहा कि अन्न दान सबसे बड़ा दान होता है। गरीबों के चेहरे पर मुस्कुराहट से हमें नई प्रेरणा मिलती है। लोगो ने संस्था की सराहना की ! नगर पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष अरविंद यादव, कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, अमर सिंह चंदेल,इमरान खान.शनूर खान.गुलफाम खान.अजय कुमार. आबिद खान. हासिम अली.मुबीन खान.रोहित सिंह. प्रदीप कुमार.साहिबे आलम. सहित सदस्य उपस्थित रहे।
इसी प्रकार नगर की समाज सेवी संस्था रामो वामो क्लब की ओर से निशुल्क चाय , ब्रेड आदि का वितरण करके स्नानार्थियों का स्वागत किया।रामो वामो क्लब के प्रवक्ता नरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि यह संस्था पिछले 20 वर्षो से नगर में समाज सेवा कर रही है। क्लब के सभी सदस्यों के आर्थिक सहयोग से 100 कम्बल का वितरण कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी के कर कमलों से गरीब लोंगो को वितरित किये गए।
यमुना घाट पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि मुझे यह देखकर बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि रामो वामो क्लब इतनी कड़ाके की सर्दी में इतना महान कार्य कर रही है इसकी सराहना होनी चाहिए।
इस सुभ अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी, शिव लाल वर्मा, रामबाबू गुप्ता,पवन दीप निषाद प्रधान कीरतपुर,यनुस रहमानी, लल्ला सविता, विजय जैन के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
फोटो - कम्बल बितरण करते समाजसेवियों के साथ विधायक
What's Your Reaction?