कच्ची शराब बनाने वालों का पुलिस ने किया भंडाफोड़
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन कालपी पुलिस अधीक्षक ई राजा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पचौरी के कुशल मार्गदर्शन में शहर कोतवाल कामता प्रसाद के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने मौजा लंगरपुर में अवैध ढंग से कच्ची शराब का निर्माण करने वालों का भंडाफोड़ किया है पुलिस ने शराब बनाने वाली एक महिला को 215 लीटर अवैध शराब के साथ रफ्तार किया है साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त ड्रम व कच्ची सामग्री सहित 2500 लीटर लहन भी नष्ट किया है पुलिस को मिली शानदार सफलता के बाद से उत्साहित कोतवाल कालपी कामता प्रसाद ने कहा कि गैर कानूनी कार्य करने वालों के साथ सख्ती से निबटेगी पुलिस उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष तरीके से संपादित करने की मंशानुरूप इस तरह की कार्यवाहियां अनवरत रूप से जारी रहेगी शहर कोतवाल ने यह भी कहा कि संदिग्ध लोगों पर चप्पे चप्पे मे पुलिस अपनी पैनी नजर रख रही है किसी भी स्थान पर संदिग्ध लोगों के घूमते दिखाई पड़ने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें उन्होंने बताया कि बिना टीम के कोई भी सफलता असंभव ही है अवैध शराब का निर्माण करने वालों का भंडाफोड़ करने में उच्चाधिकारियों का मार्गदर्शन व टीम में उपनिरीक्षक अभिलाख सिंह कांस्टेबल उम्मीद, अभिषेक सिंह, सुनील कुमार और महिला कांस्टेबल रेखा देवी का विशेष सहयोग रहा है पकड़े गए आरोपियों में पूजा कबूतरी व उसके पास से 215 लीटर अवैध शराब व 2500 लीटर लहन बरामद हुआ है उक्त मामले को आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा 64/ 2024 दर्ज कर लिया गया है।
What's Your Reaction?