आई टी आई में विश्व युवा कौशल दिवस हुआ आयोजित

Jul 16, 2024 - 18:21
 0  67
आई टी आई में विश्व युवा कौशल दिवस हुआ आयोजित

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न् कार्यक्रम सम्पन्न हुये जिनका पुरस्कार वितरण मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने किया। विश्व युवा कौशल युवा दिवस 2024 की थीम “शान्ति और विकास के लिये युवा कौशल” रखी गयी है । विश्व युवा कौशल युवा दिवस का उद्देश्य विश्व के युवाओं को रोजगार , काम और उद्यमता के लिये आवश्यक कौशल प्रदान करना है । कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रशिक्षार्थियों को स्किल एवं अप्रेन्टिसशिप के बारे में गूढ़ बातों से अवगत कराया। उन्होंने आईटीआई के प्रशिक्षार्थियों को अप्रेन्टिस किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होने बताया कि अप्रेन्टिसशिप की अनुभव में गणना की जाती है। अप्रेन्टिसशिप पर जोर देते हुये उन्होने कहा अप्रेन्टिस एक शिक्षा प्रणाली है जिसमें एक व्यक्ति को किसी क्षेत्र में काम करने का मौका मिलता है जिससे वह काम का अनुभव प्राप्त कर सकता है । साथ ही उन्होने कहा कि वर्तमान समय में भारत विश्व में सबसे अधिक युवाओं की संख्या वाला देश है। आज के युवाओं के लिये बेहतर सामाजिक, आर्थिक स्थिति प्राप्त करना इसका मूल लक्ष्य है। युवा शक्ति में लाखों अरमान , उम्मीदें और आकांक्षायें है। देश की नीव युवा शक्ति से ही है। युवाशक्ति देश का उत्थान करने की भरपूर क्षमता रखती है।

कार्यक्रम में विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षार्थियों द्वारा व्यवसायवार प्रदर्शनी लगायी गई जिनका अवलोकन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। जिसमें व्यवसाय विद्युतकार के प्रशिक्षार्थियों द्वारा शॉर्ट सर्किट रोकने के लिये बनाये गये मॉडल एवं व्यवसाय, पेण्टर के प्रशिक्षार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उक्त के अलावा व्यवसाय टर्नर , फिटर एवं मशीनिष्ट के प्रशिक्षार्थियों द्वारा बनाये गये जॉबों की भी प्रदर्शनी लगाई गयी। साथ ही कॉस्मेटोलॉजी एवं स्वीईंग टेक्नोलॉजी की प्रशिक्षार्थियों द्वारा रंगोली एवं फैशन डिजाइन की प्रतियोगितायें भी आयोजित की गई।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही कौशल विकास के अन्तर्गत संचालित होने वाले विभिन्न कोर्सों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुके छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के अन्त में नोडल प्रधानाचार्या नूपुर कश्यप द्वारा मुख्य विकास अधिकारी जी का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित कौशल विकास के ट्रेनिंग पार्टनर, एम.आई.एस. मैनेजर एवं समस्त प्रशिक्षार्थियों का अभिवादन किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow