बरहा प्रधान ने नून नदी पर नवीन रपटा निर्माण कराये जाने की मांग की
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) विकास खंड़ डकोर क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाली ग्राम पंचायत बरहा प्रधान धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि नून नदी पर बना रपटा बारिश के दिनों अधिकांश पानी में डूबा रहता है तथा गांव के लिए बारिश के दिनों में केवल एक ही पककी सड़क
रास्ता है।जिसके कारण ग्रामवासियों का बहुत दिनों से मुख्यालय से आवागमन बंद हो जाता है।जिसके कारण शहर
उरई में पढ़ने वाले बच्चे तथा गांव के बीमार मरीज,दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों तथा विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को उरई जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राम प्रधान ने बताया कि बारिश के कारण समय से रक्षाबंधन के त्योहार पर बहिनें अपने भाईयों को राखी तक नहीं बांध पायी।उन्होंने जिलाधिकारी से मांंग की है कि ग्राम के उक्त लोगों की परेशानियों को देखते हुए नून नदी के रपटे के स्थान पर बड़ा सेतु बनवाया जाये।जिससे ग्रामवासियों को परेशानी से निजात मिल सके।
What's Your Reaction?