कच्ची दीवार गिर जाने से , एक भैंस की हुई मौके पर मौत

Jul 19, 2024 - 06:30
 0  111
कच्ची दीवार गिर जाने से , एक भैंस की हुई मौके पर मौत

पीपरी आठगांव (जालौन)। एक कच्चे घर की दीवाल गिरने से एक भैंस की मौत हो गई । जालौन तहसील के अंतर्गत ग्राम पीपरी आठगांव में आज गुरुवार शाम करीब साढ़े तीन बजे कच्ची मिट्टी की दीवाल गिरने से एक भैंस की मौके पर मौत हो गयी।

पीपरी आठगांव निवासी फैय्याद खान पुत्र मुरली खान ने बताया कि वह अपने कच्चे मकान में कच्ची दीवार के सहारे अपना कच्चा घर बनाकर उस पर छप्पर रखकर अपना जीवन यापन करते थे। कुछ मवेशी का पालन कर अपनी जीविका चलाते थे। रोजमर्रा की तरह ही उसी दीवाल के सहारे मवेशी बंधे हुए थे।

दीवार के नीचे दबकर एक भैंस की मौके पर मौत हो गयी । पीड़ित प्रार्थी फैय्याद खान यही चाहते है कि मौके पर लेखपाल को भेजकर जांच कराई जाएगी। यदि आवासीय कच्चा घर गिरा है और मवेशी की मौत हुई है तो सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow