उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में थाना दिवस हुआ संपन्न।

Oct 15, 2023 - 07:32
 0  42
उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में थाना दिवस हुआ संपन्न।

 व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन रामपुरा मे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज एवं राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में थाना दिवस पर आए हुए सात फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायत करके निस्तारण किए जाने की मांग की मौके पर एक शिकायत का संतुष्टि पूर्वक निस्तारण किया गया।

               माह के द्वितीय शनिवार को थाना रामपुरा परिसर में आयोजित थाना दिवस की अध्यक्षता करते हुए उप जिला अधिकारी शशि भूषण ने मौजूद राजस्व कर्मियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों के द्वारा सभी शिकायतें राजस्व संबंधित की गई हैं उन शिकायतों को संबंधित लेखपाल पुलिस बल ले जाकर गुणवत्तापूर्वक तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें उक्त शिकायतें समय के अंदर निरस्तरित करें न होने की दशा में संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, कोई नहीं बक्शा जायेगा।

           उक्त मौके पर उपजिलाअधिकारी शशि भूषण,क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई,थाना प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह, जगम्मनपुर चौकी इंचार्ज राजकुमार निगम, कस्बा इंचार्ज महादेव सिंह एवं राजस्व टीम में रणजीत सिंह राजावत, संदीप सिंह राजावत, योगेंद्र सिंह, दीपक वर्मा आदि राजस्व कर्मी (लेखपाल) मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow