आकाशीय बिजली गिरने से दो चरवाहों की दर्दनाक मौत, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

Jul 28, 2024 - 07:00
 0  890
आकाशीय बिजली गिरने से दो चरवाहों की दर्दनाक मौत, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन शनिवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम उसरगांव में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया।आकाशीय बिजली गिरने से जानवर चरा रहे दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी तथा नायब तहसीलदार तारा शुक्ला ने घटनास्थल का जायजा लिया। तथा घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत उसरगांव में शनिवार को बरसात हो रही थी। ऊसरगांव रेलवे स्टेशन के पास स्थित खाली खेतों में पशुपालक अपनी-अपनी बकरियां चरा रहे थे।बकरी चराने के दौरान बारिश से बचने के लिये पशुपालक तथा चरवाहे पेड़ के नीचे बैठ गये। इसी दौरान बादलों की गड़बड़हट के साथ आकाशीय बिजली पेड़ के नीचे बैठे लोगों के ऊपर गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पेड़ के नीचे बैठे बलराम सविता 60 वर्ष, भोला नाई 32 वर्ष, सुरेन्द्र पाल सिंह 40 वर्ष व राजेन्द्र दुवे 65 वर्ष निवासीगण ग्राम उसर गांव आ गये। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बलिराम सविता तथा भोला की मौत हो गई। जब कि सुरेंद्र पाल सिंह तथा राजेंद्र दुबे घायल हो गए। घटना की खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया।आनन फानन में घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती करके इलाज इलाज किया जा रहा है। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी , नायब तहसीलदार तारा शुक्ला, क्षेत्रीय लेखपाल विभा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए तथा आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद गांव में अशोक की लहर छा गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow