बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को आने वालीं आपदाओं से बचाव के लिए किया गया जागरूक

Aug 3, 2024 - 17:47
 0  31
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को आने वालीं आपदाओं से बचाव के लिए किया गया जागरूक

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

पंचनद धाम औरैया। प्रदेश के ही नहीं बल्कि देश के एकमात्र पांच पवित्र यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के महासंगम पंचनद धाम क्षेत्र में विगत वर्षों आईं भीषण बाढ़ों को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण नदी तटवर्ती इलाकों में शासन प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमें प्रभावित गांवों में बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां और तरीके बताकर तैयारियों में लगे हुए हैं, जिसके तहत आज नदी तटवर्ती महत्वपूर्ण ग्राम जुहीखा के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आज लोगों को बाढ़ के साथ-साथ आज तथा दुर्घटना से संबंधित जानकारियां देकर बचाव के टिप्स दिए गए।

 ज्ञात हो कि इस आयोजन में एडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशासन पूर्ण रूप से बाढ़ के लिए तैयार है तथा सभी चिन्हित ग्रामों की जनसंख्या तथा पशुओं की जानकारी उपलब्ध करा ली गई है तथा प्रभावित ग्रामों में भी नाविक टीमें सुरक्षा संबंधित उपकरणों के साथ पूर्ण रूप से तैयार कर दीं गईं हैं जो बाढ़ आते ही सभी टीमें अपना काम शुरू कर देंगीं जिससे किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है इसके साथ लोगों ने निराश्रित पशुओं की बात उठाई जिस पर उन्होंने उचित कार्रवाई करने का अश्वासन दिया एसडीएम अजीतमल अमित कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे।

 इसके साथ ही इस कार्यक्रम में एनडीआरएफ टीम के एस आई अनमोल देशवाल ने बाढ़ से बचाव के लिए उपकरणों के साथ डेमो कर अनेक जानकारियां दीं जिससे लोग काफी प्रभावित हुए साथ में विनोद कुमार एस आई जेडी मेडिकल ने हार्ट से संबंधित बचाव की सटीक जानकारियां दीं इसके साथ अमित कुमार के साथ साथ फायर ब्रिगेड से एस आई यतींद्र कुमार (अग्निशमन) ने आग से बचाव और गैस सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने की जानकारी उपलब्ध कराई कार्यक्रम में लेखपाल ग्राम प्रधान के साथ साथ तमाम लोग मौजूद रहे जिन्होंने प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा की तथा बड़े ध्यान से सभी जानकारियां भी प्राप्त कीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow