केंद्रीय टीम ने एमडीए अभियान की तैयारियों का लिया जायजा

Aug 8, 2024 - 16:24
 0  20
केंद्रीय टीम ने एमडीए अभियान की तैयारियों का लिया जायजा

रायबरेली।, 7 अगस्त 2024 राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 27 जनपदों में सर्वजन दवा सेवन अभियान(एमडीए/आईडीए) 10 अगस्त से दो सितंबर तक चलेगा जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खिलाएंगे । इसी क्रम में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग कार्यक्रम(एनवीबीडीसी) की केंद्र सरकार की टीम ने बुधवार को सीतापुर जनपद के सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भम्रण किया अभियान की तैयारियों की जानकारी ली | बताते चलें कि टीम तीन दिवसीय दौरे पर थी और बुधवार को दौरे का अंतिम चरण था| टीम ने पाँच अगस्त को रायबरेली में एम्स और जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय का भ्रमण किया | छह अगस्त को बछरावां और डलमऊ समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण किया |  

टीम में एनवीबीडीसी के सोमनाथ बनर्जी, विश्व स्वास्थ्य संगठन से नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज के नेशनल लीड डा. अर्जुन लशकरे और रिजनल डाइरेक्ट्रेट से डा. वी.के.चौधरी शामिल थे | 

टीम ने अपर निदेशक मलेरिया डा. सईद अहमद और संयुक्त निदेशक फ़ाइलेरिया और काला-जार डा. ए.के.चौधरी को फीडबैक दिया कि एम्स रायबरेली को एमडीए/आईडीए अभियान की मॉनिटरिंग का हिस्सा बनाया जाये | अभियान सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री सभी सार्वजनिक जगहों पर चस्पा करें जिससे कि लोगों को अभियान को लेकर जानकारी हो और वह स्वयं से फ़ाइलेरियारोधी दवा खाने आयें | इसके अलावा रैपिड रिस्पोंस टीम (आरआरटी) को अभी और प्रशिक्षण की ज़रूरत है | टीम ने शत प्रतिशत लक्षित आबादी को फ़ाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराने के लिए कहा |    

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं सहयोगी संस्थाओं पाथ, प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफ़ॉर), के प्रतिनिधि मौजूद रहे |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow