पूर्व सैनिकों ने लखनऊ से आए प्रतिनिधिमंडल को समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
वीरेंद्र सिंह सेंगर
इटावा। लखनऊ से आए प्रतिनिधि कर्नल प्रमोद राठौर को राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष के के त्रिपाठी व समस्त सम्मानित पदाधिकारी द्वारा सम्मानित कर 23 सूत्री ज्ञापन दिया गया जिसमें ईसीएचएस से संबंधित सभी समस्याओं से अवगत कराया गया जैसे इसकी स्वयं की इमारत का होना, पूरी दवाइयों का मिलना, लैब डेंटल एक्सरा आदि का सभी सामान का मिलन क्लेम बिल जल्दी से जल्दी मिलना अस्पतालों में सीरियस पेशेंट को इलाज के लिए एडमिट करने के लिए वरीयता इटावा में ऐमपैनल हॉस्पिटल करने, लैब में आधुनिक मशीन लाने तथा सभी प्रकार की जांच करने के लिए तथा सिविल में एक लैब ऐमपैनल करने, मेडिकल स्टोर एंमपैनल करने आदि के लिए उन्होंने आश्वासन दिया है कि इन समस्याओं को आप लिखित में भी दें और इनका निराकरण जल्दी से जल्दी किया जाएगा इसके लिए उन्होंने कुछ समय मांगा है वहां पर मौजूद संगठन के पदाधिकारी संरक्षक सूबेदार मेजर रनवीर राजावत, एडवोकेट डीके द्विवेदी, हवलदार सुनील तिवारी, सूबेदार मेजर अनिल चतुर्वेदी, सूबेदार मेजर रनवीर चौहान, सूबेदार मेजर जयराम, हवलदार कैलाश बाबू, हवलदार राजेश तिवारी, हवलदार हरी राम, सूबेदार राम प्रसाद, नायक सूबेदार रामशरण, सूबेदार आदि राम, हवलदार सतीश सैनिक पेरेंट्स और काफी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?