रोगी की आधी बीमारी अच्छे व्यवहार से ही ठीक हो जाती है : राज्य क्षय रोग अधिकारी

Sep 25, 2024 - 07:29
 0  70
रोगी की आधी बीमारी अच्छे व्यवहार से ही ठीक हो जाती है : राज्य क्षय रोग अधिकारी

लखनऊ, 24 सितम्बर 2024 राष्ट्रीय क्षय(टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत मंगलवार को एनटीईपी के सदस्यों का सॉफ्ट स्किल विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ | इस प्रशिक्षण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीबी रोगियों के साथ किस तरह का व्यवहार करें और स्वयं उनका अपने परिवार के साथ कैसा व्यवहार हो, पर प्रशिक्षित किया जा रहा है | यह प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्रीय टीबी कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई कार्यालय(आरटीपीएमयू) में आयोजित हुआ जिसमें 26 सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर(एसटीएस) और पब्लिक प्राइवेट मिक्स (पीपीएम) समन्वयक को प्रशिक्षित किया गया |

 राज्य क्षय रोग अधिकारी डा. शैलेन्द्र भटनागर ने बताया कि रोगी की आधी बीमारी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अच्छे व्यवहार से ही ठीक हो जाती है | इसी उद्देश्य के साथ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज(टिस) के सहयोग एनटीईपी के सदस्यों को दिया जा रहा है | पहले चरण में लखनऊ में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है | आगे सभी 74 जनपदों के एनटीईपी के सदस्यों को यह प्रशिक्षण दिया जायेगा | इसके तहत एनटीईपी के सदस्यों को इस बात के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा कि टीबी रोगियों से किस तरह बात करें उनका टीबी रोगियों के साथ कैसा बर्ताव हो | उनके हाव भाव क्या हों, उनकी बॉडी लेंग्वेज क्या हो | वह टीबी रोगियों कि मनोदशा को समझते हुए उनके साथ कैसा व्यवहार करें |

व्यवहार का संतुलित होना यह सुनिश्चित करता है कि क्षय रोगी अपनी समस्याओं को खुलकर उनसे साझा कर पायेंगे | यदि स्वास्थ्य कार्यकर्ता रूखे मन से या गुस्से से बात करेंगे तो टीबी रोगी उनसे अपने मन की बात करने में या समस्या साझा करने में हिचकिचाएंगे | स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने व्यवहार से टीबी रोगी को इस बात के लिए आश्वस्त करना है कि टीबी के इलाज में उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति बाधा नहीं बनेगी | वह अकेले नहीं हैं | स्वास्थ्य विभाग उनके साथ है और वह अपनी इस स्थिति से परेशान न हों | इसके अलावा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का व्यवहार अपने परिवार के साथ भी सकारात्मक होना चाहिए क्योंकि यदि परिवार के साथ व्यवहार सही नहीं है तो इसका प्रभाव उनके काम पर भी पड़ेगा | इसको लेकर भी उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा |

इस अवसर पर अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लखनऊ मंडल डा. जी.पी.गुप्ता ने कहा कि अच्छा व्यवहार न तो केवल बीमार को ठीक कर देता है बल्कि पूरे व्यक्तित्व का आधार ही यह होता हो | मरीज और स्वास्थ्य कार्यकर्ता के बीच सम्बन्ध मधुर होने चाहिए तभी वह आप पर भरोसा करेगा और आपकी सलाह का अक्षरश: पालन करेगा | 

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. ए.के.सिंघल ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अवश्य ही लाभदायक सिद्ध होगा | तकनीकी रूप से प्रशिक्षित होने पर वह अपने और बेहतर तरीके से टीबी रोगियों के साथ अच्छा संवाद और सम्बन्ध स्थापित कर पाएंगे जो कि टीबी रोगियों के इलाज में सकारात्मक भूमिका निभायेगा |  

प्रशिक्षण टिस से आये प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow