शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या शिवसेना द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा गया जिसमें नवरात्रि के अवसर पर मांस मछली एवं मदिरा की दुकानें नौ दिनो तक बंद किए जाने की मांग की गई है। मऊ शिवाला स्थित शिवसेना कार्यालय पर एकत्र हुए शिवसेना कार्यकर्ताओ ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर सुबे के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा। शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष अभय द्विवेदी ने कहा की नवरात्रि पर्व मां दुर्गा के आराधना का सबसे बड़ा पर्व है इस अवसर पर समस्त हिन्दू समाज नौ दिनों का व्रत रखता है तथा पूजा आराधना करता है और उसको मांस मछली एवं मदिरा की दुकानों से समस्याओ का सामना करना पड़ता है। इसलिए नौ दिनों तक मांस मछली एवं शराब की दुकानों को बंद करने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया। इस अवसर पर उमेश मिश्रा विजय तिवारी श्याम किशोर रावत अनुराग पांडे विकास यादव अंजय दुबे अमित सिंह विकास साहू भोले अजय सिंह , कुलदीप राजेंद्र प्रियदर्शी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?