सीएचसी के डॉक्टर सहित कर्मचारी रहे नदारत,भटकते रहे मरीज
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कस्बे में स्तिथ सीएचसी अपनी अव्यवस्थाओ को लेकर आये दिन चर्चा का विषय बनी रहती है,यहां आए दिन डॉक्टरों की समय पर न मौजूदगी को लेकर मरीज भटकते रहते है,और मजबूर होकर प्राइवेट अस्पतालों के रुख अपना लेते है,जहा कुछ मरीज गरीबी के चलते अपना सही इलाज नही करवा पाते है,मगर सीएचसी में तैनात डॉक्टरों की इनकी कोई परवा नही है
गौरतलब है कि लगातार सीजन को लेकर मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है और सीएचसी में डॉक्टरों को मौजूदगी न होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही मनमानी करते हैं डॉक्टर अपनी मनमानिक मर्जी से दैनिक उपस्थिति चढ़ाकर चले जाते हैं कई घंटे के बाद खाना पूर्ति कर के अपने कार्य को कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीजों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लगातार कई घंटे तक मरीज डॉक्टरों का करते हैं इंतजार सीएससी का खुलने का समय 10:00 बजे है डॉक्टर दैनिक उपस्थिति चढ़ाकर कर निकल जाते हैं जिससे मरीजों को आए दिन परेशानी से जूझना पड़ रहा है
सीएचसी के अधीक्षक का ही 11 बजे तक पता नही रहता है तो कर्मचारियों का क्या हाल होगा मरीजो से कर्मचारी करते बतसलूखी क्षेत्र के मरीज परेशन सीएचसी के मेन गेट से लेकर अंदर तक गन्दगी का बेसुमार ढेर देखने को मिलता है बहार नालियों में भरा गंदा पानी व गिलाबा जिससे हजारो तरह के कीटाणु आने जाने वाले मरीजो की बीमारी का जरिया बन रहे है डॉ की मनमानी से परेशान हो रहे क्षेत्र के लोग 2 बजे से ही हो जाता है सीएच सी में सननाटा आधे से ज्यादा मरीजो का इलाज फार्मेसिष्ट करते है
What's Your Reaction?