सुहागिनों ने चांद का दीदार कर तोड़ा व्रत, पति का लिया आशीर्वाद,धूमधाम से मनाया पर्व

Oct 20, 2024 - 17:21
 0  69
सुहागिनों ने चांद का दीदार कर तोड़ा व्रत, पति का लिया आशीर्वाद,धूमधाम से मनाया पर्व

कोंच (जालौन)- धूमधाम से महिलाओं ने करवाचौथ पर्व मनाया इस पर्व को लेकर नव विवाहिताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया सुबह से ही महिलाओं ने पूजा पाठ की सामग्री तैयार करना शुरू कर दी और सारा दिन निर्जला व्रत रखकर देरशाम सोलह श्रृंगार कर अपने चांद का दीदार किया और उनके हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ा

नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में सुहागिनों का प्रमुख त्योहार माना जाने वाला करवाचौथ पर्व धूमधाम से मनाया गया देरशाम जैसे ही चांद निकला वैसे ही छतों पर पूजा की थाली लेकर पहुंची महिलाओं ने चंद्रमा को अ‌र्घ्य दे पूजा पाठ किया और एक दूसरे को कथा भी सुनाईं इसके बाद सुहागिनों ने पति के हाथ से पानी पीकर इस अखंड व्रत को तोड़ा इस दौरान सुहागिनों ने अपने सजना संग जमकर सेल्फी भी ली।

बुजुर्ग महिलाओं में भी दिखा त्योहार का उत्साह

नव विवाहिताओं के साथ साथ बुजुर्ग सुहागिन महिलाओं में भी करवाचौथ के पर्व का खासा उत्साह देखने को मिला सारा दिन बुजुर्ग महिलाओं ने व्रत रखा और शाम को चांद निकलने के बाद अपने पति का चलनी से चेहरा देखकर उनके हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ा इतना ही नही बुजुर्ग दंपत्तियों ने भी सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow