सुनाया के नये प्रधान बने दिलीप सिंह, मानवेन्द्र को 156मतों से हराया

Feb 21, 2025 - 17:37
 0  159
सुनाया के नये प्रधान बने दिलीप सिंह, मानवेन्द्र को 156मतों से हराया

कोंच (जालौन) -ग्राम पंचायत सुनाया के प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में दिलीप सिंह 156 मतों से विजयी घोषित किये गए।

ग्राम पंचायत सुनाया के प्रधान पद के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतों की गिनती सुबह 8 बजे विकास खण्ड कार्यालय में शुरू हुई 2 घण्टे तक चली मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी अरबिंद यादव ने 156 मतों से विजयी हुए दिलीप सिंह को प्रमाण पत्र सौंपा उन्होंने बताया कि विकास खण्ड कोंच की ग्राम पंचायत सुनाया के प्रधान द्वारा त्याग पत्र देने के बाद उपचुनाव कराया गया जिसकी मतगणना शुक्रवार को हुई प्रधान पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें जिनमे विजयी हुए प्रत्याशी दिलीप सिंह को 517 मत मिले पराजित प्रत्याशी मानवेन्द्र को 345 मत प्राप्त हुए कुल 874 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था जिसमे 12 मत अनबेलिड पाए गए इस दौरान अमरेंद्र कुमार सीओ डॉ० देवेंद्र पचौरी मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow