मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षित करने के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान 29 अक्टूबर 2024 से चलाया जा रहा है। समस्त तहसीलों के बूथों पर विशेष दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन, ठाकुर महेंद्र सिंह पब्लिक स्कूल, नलकूफ, राजकीय इंटर कॉलेज, टाउन हॉल के बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली। बीएलओ से अब तक भरे गए फार्म तथा डोर टू डोर सर्वे की स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 1 जनवरी 2025 को जो भी युवक- युवतियां 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए, जो लोग मृतक हो गए हैं या बाहर रह रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। बीएलओ को कहा कि मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान दिवस पर सभी बूथ खुले रहने चाहिए और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से संपन्न कराया जाए। 18 वर्ष या उससे ऊपर के कोई भी मतदाता का नाम सूची में छूटने न पाए। मतदाता सूची में पंजीयन कराने हेतु 09 नवंबर, 10 नवंबर, 23 नवंबर, 24 नवंबर को विशेष तिथियां निर्धारित की गई है, इन विशेष तिथियों में बूथ लेवल अधिकारी अपने बूथ पर मतदाता सूची एवं फार्म के साथ रहकर कार्य करेंगे।
What's Your Reaction?