पीएल कमला मेमोरियल हाँस्पिटल पर सीएमओ ने बड़ी कार्यवाही

Nov 10, 2024 - 18:44
 0  303
पीएल कमला मेमोरियल हाँस्पिटल पर सीएमओ ने बड़ी कार्यवाही

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एन. डी. शर्मा ने जिला मुख्यालय उरई पुलिस क्लब के सामने स्थित पी. एल. कमला मेमोरियल हाँस्पिटल पर बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए अस्पताल की सभी स्वास्थ्य सेवाओं पर रोक लगा दी है।

ज्ञातव्य हो कि पीएल कमला मेमोरियल हाँस्पिटल में लगभग दो माह पहले शहर के मुहल्ला बजरिया स्थित महिला का सर्जरी से प्रसव कराने के बाद महिला के बच्चादानी में इंफेक्शन फैलने से हालत बिगड़ने पर झांसी के प्राइवेट हाँस्पीटल में भर्ती करवाया गया था जहां पर महिला की हालत अधिक बिगड़ते देख डाक्टरों को महिला की बच्चादानी निकालनी पड़ी थी। इस मामले की शिकायत पीड़ित महिला के पति ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व मुख्य चिकित्सा अधीकारी डा. एन. डी. शर्मा से की थी।पी. एल. मैमोरियल हाँस्पिटल की लापरवाही की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सिटी मजिस्ट्रेट व एसीएमओ सहित तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। जांच टीम द्वारा सही शिकायत पायी गयी। जिसके बाद स्वास्थ्य सेवाओं पर रोक लगाकर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के पास भेज दी गयी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow