थाना डकोर पुलिस ने 1 किलो 700 ग्राम नाजायज गजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता ( के 0 के ) श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ इराज राजा जालौन व अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी के दिशा निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी कुशल मार्ग दर्शन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अवैध शस्त्र अवैध शराब अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में आज थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह की सक्रियता से थाना डकोर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत समय करीब 10:45 बजे ग्राम गुढ़ा सिमरिया मोड से अभियुक्त जगमोहन उर्फ बड़े पुत्र सियाराम केवट उम्र करीव 19 वर्ष निवासी ग्राम गुढ़ा थाना डकोर जनपद जालौन के पास से 1 किलो 700 ग्राम नाजायज गाजा के साथ गिरफ्तार करने में की कामयाबी हासिल मु अ सं 03/224 धारा 8/20 एन,0 डी,0 पी 0 एस 0 अधिनियम तहत आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई इस मौके पर क्षेत्राधिकार नगर उरई गिरिजा शंकर त्रिपाठी व थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह एवं उप निरीक्षक अनिल कुमार व हे 0 कॉ 0 288, हर नारायण एवं कॉ 1934 शिव प्रसाद थाना डकोर जनपद जालौन की सक्रियता के चलते मिली कामयाबी
What's Your Reaction?






