बच्ची ने भी रखा पहला रोजा,बड़े बुजुर्गो ने फूल माला पहनाकर की रोजा कुसाई
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन मंगलवार को चल रहे माहे रमजान का मुबारक महीने में 11 बर्षीय सानिया खान ने पहली बार रोजा रख्खा,वही परिजनों ने बच्ची का हौसला अफजाई करने करते हुये फूल माला पहनाकर रोजा कुसाई की गई
गौरतलब है कि चल रहे रहे रमजान माह के मुबारक मौके पर बुजर्गों से लेकर बच्चों ने भी रोजा रखा इधर, मस्जिदों में नमाजियों की खासी तादाद थी शाम में रोजेदारों ने परिवार के साथ इफ्तार किया दोपहर बाद से ही महिलाएं इफ्तार के व्यंजनों को बनाने में जुट वही इफ्तार के आइटम बनाने में नन्हे रोजेदारों की पसंद का खासा ध्यान रखा गया मगरिब की अजान होने के पहले ही इफ्तार के आइटमों को दस्तरखान पर रखा गया उसके बाद रोजेदारों ने अल्लाह तआला से हाथ उठाकर दुआएं मांगी बच्चों के रोजा रखने पर घर के बड़े-बुजुर्गों ने उन्हें रोजा खुलाई दिया गिफ्ट दिया गया
खजूर,पानी शरबत से रोजा खोला
मगरिबकी अजान होने के बाद लोगों ने खजूर पानी से रोजा खोला और फिर दस्तरखान पर आए व्यंजनों को खाया और अल्लाह का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर लोगों ने रिश्तेदारों को भी इफ्तार का वितरण किया गया गरीबों के बीच इफ्तार बांटे गए और नजदीक के मस्जिदों में भी इसे भेजा गया
फ़ोटो परिचय
सीन,1,बच्ची का रोजा कुसाई करने परिवार के लोग
What's Your Reaction?