हत्यारोपी को पुलिस ने केवल 24घंटे में किया गिरफ्तार

Nov 20, 2024 - 18:14
 0  161
हत्यारोपी को पुलिस ने केवल 24घंटे में किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई /जालौन वादी रामदत्त तिवारी मृतक का पिता की तहरीर के आधार पर थाना माधौगढ़ में मु0अ0स0 -142/24 धारा 103(१) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में थाना माधौगढ़ द्वारा क्षेत्र में रोकथाम अपराध चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति लुटेरे वाहन चोर वांछित अपराधी एवं पतासी सुराग रस्सी के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त मुखबिर की सूचना पर गोपालपुरा रोड गढ़ा रामपुरा तिराहा थाना माधौगढ़ के पास से अभियुक्त गौतम द्विवेदी पुत्र संजय कुमार द्विवेदी निवासी ग्राम गडेरना माजरा पूरा रुदावली थाना रेंडर जनपद जालौन को गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशान देही पर आलाकल्ल बरामदकर विधिक कार्यवाही करवाई की जा रहीं हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow