समाज सेवी की पहल पर दिव्यांग परिवार की मदद करने पहुंचे जिला प्रोवेशन अधिकारी

Nov 22, 2024 - 17:20
 0  64
समाज सेवी की पहल पर दिव्यांग परिवार की मदद करने पहुंचे जिला प्रोवेशन अधिकारी

कोंच (जालौन) जनपद महाराजगंज के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश शास्त्री ने कांशीराम कालौनी में रहने बाले दिव्यांग्य मूलचन्द्र के परिवार की स्थिति को देखते हुए उनकी पठन पाठन सामग्री और बस्त्र इत्यादि की व्यबस्था करायी थी और उनकी मदद के लिए उच्च अधिकारियों का भी ध्यान आकर्षण कराया था जिस पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर जिला प्रोवेशन अधिकारी अमरेंद्र कुमार पोतषया वाल कल्याण सदस्य गरिमा पाठक चाइल्ड कोऑर्डिनेटर प्रतीक्षा सिंह संरक्षण वाल अधिकारी जूली खातून दिन शुक्रवार को कांशीराम कालौनी के ब्लाक नम्बर 10 में निवास कर रहे दिव्यांग मूलचन्द्र के लड़के के पुत्र प्रिंस उम्र 13 वर्ष व आयुष उम्र करीब 11 वर्ष से जाकर मिले और उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आच्छादित कराया इस दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी ने बताया कि मैने इन चारों बच्चों को रिस्पांसर शिप योजना से आच्छादित किया है जो बालिग होने तक जारी रहेगी और सर्दी के मौसम में आवश्यक सामग्री कम्बल स्वेटर जैकिट आदि चीजें भी हमने मुहैया कराई हैं और सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं उनका लाभ भी दिलाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow