जनपद झांसी पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव
पूछ ( झांसी ) पूछ थाना में हो रहे विवेचना कक्ष व आवास मे निर्माण कार्य में लगे मजदूर जो झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं उनके बच्चे थाना परिसर में भाग दौड़कर हर समय लगभग खेलते रहते हैं उसी के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार तिवारी बच्चों से मिले एवं बच्चों से बातचीत के दौरान बच्चों क़ो विद्यालय मे पढ़ने क़ी रुचि को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार तिवारी ने बच्चों मे शिक्षण के प्रीति लगन को देखा, थाना प्रभारी निरीक्षक ने विचार किया शिक्षा हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है ज्ञान के बिना हम कुछ भी नहीं है शिक्षा द्वारा हमें नैतिक मूल्य समाज सेवा की भावना सामाजिक न्याय और समर सत्ता के महत्व को समझने में मदद मिलती है शिक्षत लोग समाज की समस्याओं के समाधान में योगदान करते हैं शिक्षा से सामाजिक बदलाव क़ो प्रोत्साहित कर और समाज के उद्यार में योगदान करते हैं और शिक्षा मानव जीवन के हर पहलू पर सकारात्मक प्रभाव डालती है थाना प्रभारी निरीक्षक इन्ही पहलुओं को मद्देनजर शिक्षा प्राप्त करने का मुख्य पहला कदम किसी स्कूल में नामांकन करना है उसके आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार तिवारी द्वारा मानवीय पहल करते हुए 05-- बच्चों यानी 1- जिगर पुत्र रज्जू उम्र करीब 0 8 वर्ष 2- चाहत पुत्र रज्जू उम्र करीब 0 6 वर्ष 3- जीत पुत्र दीपू उम्र करीब 0 8 वर्ष 4- तमन्ना पुत्री दीपू उम्र करीब 0 6 वर्ष 5-- दीपिका पुत्री बबलू उम्र करीब 0 8 वर्ष सभी बच्चों को कॉपी किताब पेन पेंसिल दिलवाकर कस्बा पूछ में स्थित प्राथमिक विद्यालय पूछ स्थिति सभी बच्चों को ले जाकर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से अनुरोध कर शिक्षण हेतु दाखिला कराया गया जिससे सभी बच्चों के चेहरों पर खुशी झलकती दिखाई दी पूछ पुलिस की इस पहल से प्राथमिक विद्यालय पूछ अध्यापक स्टाफ ने थाना पुलिस पूछ की प्रशंसा की और जब बच्चों के अभिभावकों क़ो वच्चो द्वारा अवगत हुआ तो उन्होंने पूछ थाना पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की इस पहल से कस्बे में लोगों ने पूछ पुलिस क़ी सराहना की
What's Your Reaction?