साइबर थाना एवं कोतवाली कोच पुलिस द्वारा धोखाधड़ी से फ्रॉड हुई धनराशि वापस करा कर पीड़ित को सौपी
के के श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख जालौन
कोंच जालौन माननीय अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जॉन कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार जालौन के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के पर्यवेशण में व क्षेत्र अधिकारी अर्चना सिंह के निकट मार्गदर्शन में एवं तेजतर्रार थाना प्रभारी निरीक्षक थाना कोच अरुण राय व साइबर थाना की सक्रियता से धोखाधड़ी से फ्रॉड की गई धनराशि आवेदक के खाते में वापस कराई / बताते चलें आवेदक कमलेश कुमार पुत्र राजबहादुर निवासी मालवीय नगर कोतवाली कोच जनपद जालौन की कुल राशि 22,455 / रूपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी से फ्रॉड की गई धनराशि के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था साइबर थाना एवं पुलिस टीम कोतवाली कोच जनपद जालौन द्वारा जनपद में ऑनलाइन धोखाधड़ी व साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज साइबर थाना व कोतवाली कोच पुलिस टीम द्वारा आवेदक द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक स्टेटमेंट का अवलोकन करते हुए एवं तकनीकी विश्लेषण कर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए विभिन्न वित्तीय एजेंसियों व बैंकों,वॉलेट आदि से संपर्क कर उपरोक्त आवेदक की संपूर्ण धनराशि वापस करने में सफलता प्राप्त की है आवेदक की धोखाधड़ी से फ्रॉड हुई धनराशि आवेदक के खाते में वापस होने पर आवेदक द्वारा माननीय पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार जालौन का आभार व्यक्त करते हुए साइबर थाना टीम व थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण राय कोच मय टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की है
What's Your Reaction?