स्वर्गीय श्रीं हल्के सिंह महते की पुण्यतिथि पर कम्वल वितरण एवं भंडारे का हुआ आयोजन

Dec 26, 2024 - 08:34
 0  21
स्वर्गीय श्रीं हल्के सिंह महते की पुण्यतिथि पर कम्वल वितरण एवं भंडारे का हुआ आयोजन

  ब्यूरो चीफ के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

एट (जालौन) कोंच तहसील के ग्राम हरदुआ निवासी समाजसेवी सूरज सिंह यादव एडवोकेट हरदुआ के पिता स्व श्रीं हल्के सिंह माते की अठ्ठरह वीं पुण्य तिथि मनाई गई इस अवसर पर सांसद नारायण दास अहिरवार एवं एसडीएम ज्योति सिंह कोच व श्री जागेशवर महाराज सला घाट यादव महासभा के जिलाध्यक्ष बृज राज सिंह रिछारा जिला पंचायत सदस्य बबलू नरछा अखिलेश यादव कृष्णा धाम सहित तमाम बड़ी हस्तियां मंचस्थ रही और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया उनके पुत्र सूरज सिंह यादव और डॉ गौरव यादव सौरभ यादव एडवोकेट प्रशांत यादव आदि ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया और जखोली जमरोही गुमावली छिरावली सला पिरोना भरसूडा रुखना मवई धमसेनी विरासनी केलरा और पिंडारी आदि गाँवो के आये हुये गरीब लोगो को इस सर्दी के मौसम मे बचाव के लिये उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह कोच ने कम्बल वितरित किये, एवं सभी को श्रद्धा भाव से भोजन कराया गया इस अवसर पर सांसद नारायण दास अहिरवार ने कहा कि गरीब लोगो की मदद करनी चाहिये इस अवसर सांसद नारायण दास अहिरवार एवं उप जिला अधिकारी ज्योति सिंह कोच व जय नारायण यादव जमरोही रमेश लल्ला जमरोही संजीव गुमावली लखन फौजी ग्राम प्रधान छिरावली कोमल यादव जमरोही देशराज ग्राम प्रधान जखोली महेश तिवारी पिरोना देवेंद्र लेखपाल पिंडारी देवेंद्र यादव जिलाध्यक्ष बीड़ीसी संघ गोविद् सिंह यादव भरसूडा देवेंद्र यादव रुखना, संजय परिहार विनोद यादव हरदुआ एडवोकेट प्रशांत यादव सहित कई गाँवो के संभ्रांत व्यक्ति व समाजसेवी मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow