गैर रजिस्टर्ड ई रिक्सा दौड़ाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) कालपी तथा आसपास की सड़कों में मनमाने और बेतरकीब तरह से ई रिक्सा चला रहे नाबालिग तथा चालकों ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालपी नगर के फुल पावर चौराहे, टरनंनगंज बाजार चौराहे, पुराने बस स्टॉप में ई- रिक्शा की भारी भीड़ भाड़ रहती है। तमाम ई- रिक्शा चालक के लाइसेंस है न ही इन रिक्सों में नम्बर ही है !आखिर इन पर क्यों कोई ट्राफिक नियम रूल लागू नहीं हो रहे है इनकी वजह से ही कस्बों नगरों के अन्दर जाम लगा रहता है व्यस्त बाजार से लेकर हाईवे तक में दौड़ रहे ई रिक्सा से आये दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं !इतना ही नहीं इन रिक्सों में सीमेन्ट सरिया पाइप ईंट बालू सहित तमाम सामान भी ढोया जाता है! पर समझ नहीं आता है कि इनपर जिम्मेदार इतने मेहरबान क्यों हैं !
इसके अलावा अगर आपे की बात की जाये। हाईवे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित इन थ्री सीटर आपे में कम से कम 15 सवारियां भरी जाती हैं इसके बाद भी यदि एक दो बाहर लटक जायें तो कोई ताजुब्ब करने की बात नहीं है !इन्हें चलाने वाले अधिकांश ड्राइवर ऐसे है जिन्हें ट्राफिक नियमों की एबीसीडी भी नहीं आती और अपनी मन मर्जी से चलते हैं और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते है!
तमाम कस्बों मे टैक्सी बाले सड़क पर आड़े तिरछे स खड़े होकर सवारियों को पकड़ पकड़ कर बैठाने में अक्सर लड़ झगड़ भी जाते हैं और जाम लगाते है! जब कभी पुलिस प्रशासन के द्वारा कई बार इस दिशा में पर ये सुधरने का नाम नहीं ले रहे है!
What's Your Reaction?






