सौर ऊर्जा अधिकारियों ने कृषक अभिनंदन समारोह का किया आयोजन

Jul 17, 2023 - 18:03
 0  49
सौर ऊर्जा अधिकारियों ने कृषक अभिनंदन समारोह का किया आयोजन

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

मवई एट जालौन आज डकोर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम धुरट मे B S U ल 1200 M W जालौन के द्वारा माननीय उप जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कृषक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया बताते चलें इस गोष्टी आयोजन के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी माननीय राजेश कुमार जी ने किसानों को बताया जालौन जिले में बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड यह एक भारत सरकार का उपक्रम है इस परियोजना द्वारा सौर ऊर्जा पार्क बनाया जाएगा और यह पार्क तहसील उरई के अंतर्गत सामूहिक ग्राम अमरोड़ एवं धुरट मौजा स्थित मैं पार्क बनना सुनिश्चित है इसी क्रम में माधोगढ़ के ग्राम समूह मैं बनना है और उन्होंने बताया इस परियोजना से कृषकों की खाली पड़ी बिहड बंजर जमीन का प्रयोग कर कृषकों को निश्चित आय 15000 रु प्रतिवर्ष एकड़ के दर से किसानों को दिया जाएगा और इस दर में हर 3 साल बाद 5% की वृद्धि होगी जमीन का मालिकाना हक कृषकों के पास रहेगा राष्ट्रीय पटल पर क्षेत्र का ऊर्जा उत्पादन में योगदान होने पर साफ एवं स्वच्छ वातावरण रखते हुए ऊर्जा निर्माण कर उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना होगी इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन होगा और इस में सम्मानित किसानों द्वारा इस अवसर पर लीज अनुबंध कराने वाले कृषकों को चेक एवं अभिनंदन पत्र वितरित किए गए इस मौके पर मुख्य अतिथि माननीय उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार एवं मुख्य कार्यालय पालक अधिकारी राजेश कुमार बी एस यू एल व तहसीलदार श्रीकांत तिवारी व परियोजना अधिकारी नेडा राकेश पांडे उप महाप्रबंधक आरपी सिंह उप महाप्रबंधक संजीव सिंह बालियान उप महाप्रबंधक संजीव कुमार पांडे एवं कानूनगो शंकर शरण शास्त्री सप्लाई इंस्पेक्टर मनोज तिवारी सहायक प्रबंधक विद्युत आरएफ अली प्रोसेसअधिकारी अंकुर अग्रवाल व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विकास पालीवाल लेखपाल दिनेश कुमार गुप्ता लेखपाल देवेंद्र सिंह कोटेदार रामशंकर एवं सैकड़ों किसानों ने इस समारोह में सहभागिता की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow