एस डी एम ने सला घाट का किया औचक निरीक्षण

Jan 19, 2025 - 19:52
 0  178
एस डी एम ने सला घाट का किया औचक निरीक्षण

कोंच (जालौन) उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व खण्ड बिकास अधिकारी सर्वेश कुमार रवि के साथ सला घाट का औचक निरीक्षण कर समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया बिदित हो सला घाट में अनियमितताओं की शिकायत एस डी एम को मिल रहीं थी क्योंकि वहां पर बना हुआ सार्वजनिक शौचालय व बिधुत सम्बन्धी व्यबस्थाएँ में गड़बड़ी की शिकायतें लोगों द्वारा की जा रही थीं जिस पर संज्ञान लेते हुए दिन रबिवार को एस डी एम बी डी ओ और एस डी ओ के साथ सला घाट पहुंच गयीं और सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर एवं बिधुत सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow