आईपीएल शुरू होते ही नगर में सट्टे का बाजार गर्म,हर मैच में लग रहा है करोड़ों रुपए का सट्टा
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरू होते ही नगर व आसपास के क्षेत्रों में सट्टे का बाजार गर्म हो गया है। युवा मैचों में सट्टा लगाकर अपने अपना भाग्य अजमा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ऑफलाइन की बजाय अधिकांश सट्टा अब फोन कॉल व मैसेज के माध्यम से लगाया जा रहा है एवम ऑनलाइन ही जीत हार की रकम आदान प्रदान किये जाने के कारण स्थानीय पुलिस इन सटोरियों व सट्टा लगाने वालों पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही है।
22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने के साथ-साथ नगर समेत क्षेत्र सट्टे का बाजार भी फलने फूलने लगा है। बताते चलें कि नगर में बारह महीने सट्टा खेला जाता है लेकिन जब कोई क्रिकेट टूर्नामेंट खासकर विश्वकप या आईपीएल शुरू हो जाता है तो यह सट्टे का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। बेरोजगार से लेकर नौकरी पेशा व व्यापारी वर्ग भी इससे अछूता नहीं है। लोग इन क्रिकेट मैचों में की हार जीत में बाजी लगाते ही हैं और मैच शुरू होते ही वे सेशन जीतने की चाह में टीवी या मोबाइल में चिपक कर मैच की प्रति बॉल पर निगाह रखकर सट्टा लगाते हैं। युवाओं को इस सट्टे का अच्छा खासा चस्का लग चुका है, सैकड़ों युवकों का तो लाखों रुपये समेत घरों का जेवर भी सट्टेबाजों की भेंट चढ़ चुका है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे हारे सटोरिए मैच में बड़े बड़े दांव लगा रहे हैं। हालांकि कोतवाली पुलिस कभी कभार इन सटोरियों को पकड़ कर अपनी पीठ स्वयं थपथपा लेती है लेकिन सच्चाई यह है कि सट्टा बन्द होता ही नही। इन सट्टेबाजों के चक्कर में पड़ कर कई परिवार बर्बादी की कगार तक पहुंच चुके हैं। वहीं कोतवाली पुलिस सब कुछ जानते हुए मौन साधे हुए हैं जो लोगों की समझ से परे है।
What's Your Reaction?