परिवहन अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में चलाया सड़क सुरक्षा अभियान

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन शुक्रवार को परिवहन विभाग के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विनय पांडेय की अध्यक्षता में कालपी नगर के गणेशगंज एवं रामगंज के मुहल्लों में स्थित प्राइमरी विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में अध्ययन रत बच्चों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं एवं बच्चों को लंच पैकेट वितरित किए गए व सड़क सुरक्षा के पंपलेट वितरित किए गये ।
समाज सेबी मनोज चतुर्वेदी तथा समाजसेवियों की मौजूदगी में विद्यालयों में आयोजित गोष्ठी में परिवहन अधिकारी ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। स्थानीय नगर के परिषदीय विद्यालयों में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एआरटीओ ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारियां देते हुए जागरूक किया गया।
उन्होंने अवगत कराया कि गाड़ी चलाते वक्त ट्रैफिक के नियमों का पूरी तरीके से पालन करें। तथा सतर्कता बरतें। उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें तथा कार चलते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि रॉन्ग साइड में किसी भी सूरत में गाड़ी न चलायें । उन्होंने कहा कि सरकारी पटरियों में गाड़ियों को खड़ा मत करें। समाजसेवी मनोज चतुर्वेदी ने कहा के दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नागरिकों का खुद जागरूक होना पड़ेगा उन्होंने वाहन दुर्घटना पर नियंत्रण करने के लिए आग्रह किया के नशे की हालत में किसी भी सूरत में गाड़ियों को न चलाएं। शिक्षिका का अंतिमा द्विवेदी एवं शिक्षविदों ने
ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारियां देकर बच्चों को जागरूक किया गया।
What's Your Reaction?






