सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) गुरुवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय वसीम बेग पुत्र नसीर बेग निवासी ग्राम गुलौली मोटरसाइकिल से कालपी से अपने गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से वसीम बैग घायल हो गए। घायलावस्था में वसीम को सीएचसी में भर्ती कराया गया। इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में घायल रामेंद्र पुत्र नरेंद्र गोयल निवासी ग्राम आटा तथा रन्नो पुत्री मेवात निवासी कदौरा बाइक से गिरकर घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया। चिकित्साधिकारी डॉ.शेख शहरयार ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी। मालूम हो कि सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि होने से लोगों में बेचैनी फैली हुई है।
What's Your Reaction?






