मत्स्य जीबी सहकारी समिति की बैठक हुई आहूत

Jan 3, 2025 - 17:39
 0  86
मत्स्य जीबी सहकारी समिति की बैठक हुई आहूत

कोंच (जालौन) मत्स्य जीबी सहकारी समिति मछली पकड़ने के उद्योग में शामिल लोगों का एक समूह होता है जिसमें सदस्यों को सब्सिडी का लाभ देने के लिए निषाद राज वोट सब्सिडी योजना की शुरुआत की गयी है इस समिति के एक सदस्य ने जब समिति विरोधी कार्य किया और समिति को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का कार्य किया तो बैठक के दौरान उसकी सदस्यता समाप्त करते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही का निर्णय लिया

        तहसील क्षेत्र के ग्राम कैलिया में मत्स्य जीबी सहकारी समिति की एक बैठक का आयोजन मत्स्य पालन बिभाग के सहायक निदेशक डॉ मनीष गंगवार की मौजूदगी में आहूत की गई जिसमें सरकार द्वारा संचालित मत्स्य पालन योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया बैठक में ही समिति के सदस्य हरिओम निवासी ग्राम कैलिया को समिति विरोधी कार्य एवं समिति का लाभांश हड़पते हुए आर्थिक नुकसान पहुंचाने पर समिति संस्था से बर्खास्त किया गया वहीं समिति के अध्यक्ष गौरी शंकर के नेतृत्व में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाए जाने के लिए उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान सदस्य संतराम राम नारायण कन्हइया लाल ओम प्रकाश आशाराम आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow