दरिद्र नारायण सेवा समिति प्राँगढ़ में रोटी मशीन का हुआ उद्धघाटन

Feb 21, 2025 - 17:24
 0  144
दरिद्र नारायण सेवा समिति प्राँगढ़ में रोटी मशीन का हुआ उद्धघाटन

कोंच (जालौन) मुहल्ला गोखले स्थित दरिद्र नारायण सेवा समिति ने एक अनूठी पहल करते हुए एक घंटे में सात सौ रोटी बनाने वाली मशीन का क्रय किया है इस मशीन के लिए आर्थिक योगदान देने वाले सहयोगकर्ताओं में श्रीमती इंद्रा द्विवेदी हाजी मुहम्मद अहमद हाजी सेठ नासिर खान रामशंकर छानी सीताराम प्रजापति पूर्व प्रधानाचार्य ब्रज बल्लभ सिंह सेंगर पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय रामकिशोर बुधौलिया और स्वर्गीय श्यामकिशोर बुधौलिया (आनंद प्रकाश बुधौलिया द्वारा) सहयोग किया गया जिसके लिए समिति द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया

इस महत्वपूर्ण अवसर पर उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह द्वारा रोटी मशीन का उद्घाटन किया गया इस दौरान विज्ञान सीरोठिया, सुरेश गुप्ता (बाबूजी बडामील), पंडित रुपेश तिवारी, श्रीमती इंदिरा द्विवेदी, ब्रज बल्लभ सिंह सेंगर, राजेश गोस्वामी, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, पंडित देवेंद्र कुमार द्विवेदी, केएल यादव, बाबूजी हाजी मुहम्मद अहमद, सेठ नासिर खान, केशव बवेले, राजीव अग्रवाल, श्रीकांत गुप्ता और गजराज सिंह सेंगर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow