अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला ग्रामसभा का हुआ आयेजन

कदौरा/जालौन कदौरा विकास खण्ड के ग्राम जयसुखपुर में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ, जिलाधिकारी महोदय, अपर जिलाधिकारी महोदय (नमामि गंगे)) अधिशासी अभियंता महोदय जलनिगम (ग्रामीण) जालौन द्वारा प्राप्त आदेश के क्रम में पीएमसी सोशल एक्सपर्ट के साथ यूनोप्स द्वारा सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर जल के तहत जनपद-जालौन में दिनाँक 08-03-2025 को कदौरा विकास खण्ड के ग्राम के जयसुखपुर में ग्राम प्रधान, बीडब्ल्यूएससी सदस्यो,फटीके के महिलाओं, आशा, आंगनवाड़ी एव ग्राम वासियों के साथ जन-जागरूकता हेतु ’अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला ग्रामसभा का आयोजन किया गया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के प्रति जागरूक करते हुए परियोनान्तर्गत ग्रामों मे हो रही शुद्ध पेयजलापूर्ति हर घर जल को बर्बादी से बचाने की अपील की गई।
इस मौके पर यूनोप्स के जिला सलाहकार देवेन्द्र गॉधी ने कहा कि हर घर नल जल योजना से महिलाए सशक्त हो रही हैं। जल साक्षरता, जल स्थायित्व के लिये महिलाए नेतृत्व कर रही है। जल जीवन मिशन से महिलाओ नेंतृत्व व संवाद की क्षमताए उभर रही है। इस दौरान महिलाआें के नमामि गंगे योजना से सशक्तिकरण पर विस्तार से बताया गया। प्रत्येक ग्राम में पॉच पॉच महिलाआें को जल परीक्षण के कार्य से जोड़ा गया हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हे 20 रूपया घर प्रति जॉच के हिसाब से पारिश्रमिक भी दिया जाता हैं।
जल परीक्षण से जुड़ी महिलाओं विमला, संध्या, सम्पत, ब्रम्हा आदि ने जल परीक्षण कर महिलाआें को शुद्व व गुणवत्तापूर्ण पानी पीने की सलाह दी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिध मेहरवान कुशवाहा ने महिलाओं की मॉग पर गॉव का तालाब को जीर्णाद्वार करवाये जाने का भरोसा दिया उन्होने कहा कि जल सरंक्षण, जल स्थायित्व आदि में भी महिलाए भागीदारी निभाए। इस मौके पर पंचायत सहायत आकाक्षा, रानी, गंगा देवी, प्रेमा, ज्ञानवती, गीता, प्रेमकुमारी, जगराम, गिरजाशंकर, कमलेश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?






