होली में महिलाओं तथा ग्रामीणो ने जमकर रंग खेला

Mar 15, 2025 - 19:05
 0  65
होली में महिलाओं तथा ग्रामीणो ने जमकर रंग खेला

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी/जालौन कड़ी चाक चौबंद इंतजामों के साथ कालपी तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम पूर्वक होली का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने बढ़ कर हिस्सा लिया। तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फाग गाकर होरियारो ने जमकर उत्सव मनाया।

कालपी नगर के दो दर्जन स्थानों सहित आधा सैकड़ा स्थानों पर होिका दहन किया गया। शुक्रवार तथा शनिवार को सुबह से ही एक-दूसरे को रंग गुलाल से होली का रंग उत्सव का खेल शुरू हुआ।तरीबुल्दा,मिर्जामण्डी,भट्टीपुरा,उदनपुरा,आलमपुर , गणेशगंज बजरिया, रामगंज तिराहे समेत नगर मे रंग खेला गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार,अपर जिलाधिकारी संजय कुमार,उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ निगरानी में जुटे रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow