नौ वर्षो से बन्द चल रहे विद्यालय के एक अध्यापक द्वारा फर्जी टीसी जारी करने का मामला आया प्रकाश में

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन 9 वर्ष से बंद चल रहे विधालय के एक अध्यापक द्वारा फर्जी टीसी जारी करने का मामला प्रकाश मे आया है जिस पर एक महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की जांच बेशिक शिक्षा विभाग से कराने की गुहार लगाई है |
ग्रामीण क्षेत्रो मे कई ऐसे विधायल संचालित है जो चंद रूपये की खातिर फर्जी टीसी व मार्कशीट जारी करने मे महारथ हासिल है ऐसा ही एक मामला प्रकाश मे आया है जब एक महिला ने कुछ दिन पूर्व थाना पुलिस व एसपी को एक शिकायती पत्र दे कर गांव के एक युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक एवं उसके पिता को थाने बुलाया तो पिता ने बताया की उसका पुत्र नाबालिक है जिस पर पुलिस ने पिता से नाबालिक होने का प्रमाण पत्र देने की बात कही तो पिता ने ग्राम जमरेही स्तिथ बीआर अम्बेडकर जूनियर हाई स्कूल का एक लिविंग सर्टिफिकेट पुलिस को दिया तो पुलिस ने उस प्रमाण पत्र के आधार पर कार्यवाही करने से मना कर दिया जब इसकी जानकारी उक्त पीड़िता महिला को हुई तो उसने जानकारी की तो पता चला की उक्त विद्यालय विगत 2016 से बंद चल रहा है और मार्च 2021 मे उस आरोपी की टीसी विद्यालय द्वारा जारी की गई है जिस पर महिला ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल मे करके फर्जी टीसी बनाने व बनवाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है |
इनसेट
कदौरा | फर्जी टीसी को आधार बना कर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्यवाही न किए जाने से परेशान महिला ने बताया की उक्त युवक ने मात्र कक्षा 2 तक की पढ़ाई की है जो की आज भी वो अंगूठा लगता है फिर विधायलय ने कक्षा 8 की टीसी कैसे जारी कर दी है वो चाहती है की टीसी की सत्यता की जांच की जाए और फर्जी टीसी बनाने वाले और बनवाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए
इनसेट
कदौरा | थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पडोसी गांव के एक युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए जब पुलिस को कार्यवाही के लिए शिकायती पत्र दिया तो आरोपी युवक के पिता ने भी पुत्र को अगवा करने का आरोप महिला पर लगाते हुए पुलिस को दिया लेकिन जांच मे पिता ही पुत्र ले कर थाने पंहुचा और महिला पर समझौते का दबाब बनाने लगा इतना ही नहीं बल्कि कुछ सत्ता पक्ष के नेता भी आरोपी युवक के साथ रह कर दबाब बनाने लगे |
क्या कहते जिम्मेदार
अभी मामला संज्ञान मे नहीं है अगर शिकायत हुई है तो उसकी जांच की जायगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायगी | अमर सिँह खंड शिक्षा अधिकारी कदौरा
What's Your Reaction?






