साथियों सहित पिकनिक मनाने आया युवक नहर में डूबा

बंगरा ( माधौगढ़ ) - जालौन से आए तीन लाइन युवक नहर पर बैठकर कर रहे थे नाश्ता एक युवा नहर में गिर कर बह गया पूरा मामला जालौन जिले के थाना माधौगढ़ ग्राम बंगरा से गुजरने वाली नहर का है जहां पर जालौन से आए तीन युवक उन युवकों के द्वारा बताया गया कि हम तीनों लोग खाना खा रहे थे खाना खाने के बाद हाथ धुल रहे थे हाथ धोते समय 19 साल का युवक जिसका नाम उजेफ खान निवास मोहल्ला साहगंज जालौन का था जो नहर में गिर गया इसको हमने बचाने की कोशिश की अंत में वह अधिक गहराई में जाने के कारण बहता हुआ चला गया मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन युवा की तलाश में जुटा हुआ है
What's Your Reaction?






