कैनरा बैंक के नवांगतुक शाखा प्रबंधक शुभम ने पदभार ग्रहण कर गिनाई प्राथमिकताएं

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। कैनरा बैंक के प्रबंधन में हुए फेरबदल के बाद मंगलवार को नवांतुक शाखा प्रबंधक शुभम त्रिपाठी ने कालपी ब्रांच में पदभार ग्रहण करके अपनी प्राथमिकताएं बताई हैं। उल्लेखनीय हो कि बीते 3 वर्षों से कालपी शाखा प्रबंधक रहे प्रशांत दीप द्विवेदी का कन्नौज जनपद की छिबरामऊ कैनरा बैंक शाखा में स्थानांतरण हो गया है, उनके स्थान पर कैनरा बैंक काकादेव पनकी के शाखा प्रबंधक शुभम त्रिपाठी के द्वारा स्थानांतर आदेश का अनुपालन करते हुए कैनरा बैंक शाखा कालपी में शाखा प्रबंधक के पद पर मंगलवार को जॉइनिंग कर ली है। पदभार ग्रहण करने के उपरांत विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारी कौशल कुमार त्रिपाठी, विवेक कुमार, मजहर हुसैन, धीरज आदि से परिचात्मक भेट कर नवांतुक शाखा प्रबंधक शुभम त्रिपाठी ने बताया कि खातेधारकों तथा ग्राहकों को त्वरित गति से बैंक में सुविधा प्रदान करना मेरी प्राथमिकता रहेगी तथा भारतीय रिजर्व बैंक कैनरा बैंक के द्वारा जो भी योजनाएं संचालित हो रही है उसका गतिशीलता से क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके पहले वह गोवा में भी केनरा बैंक में सेवा दे चुके हैं।
फोटो - नवांगतुक शाखा प्रबंधक शुभम त्रिपाठी
What's Your Reaction?






