चोरी की मोटर साइकिल सहित पकड़ा गया इनामिया बदमाश

कोंच (एट) दिन बुधवार को पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि थाना एट पुलिस अपराध रोकथाम चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति बाहन चोर/बांछित अपराधी एवं सुरागरसी पतारसी के दौरान मुखबिर की सूचना थाना एट में पंजीकृत मुकद्दमा संख्या 72/2025 धारा 303(2)/317(2)/ बी एन एस में बांछित एवं 15 हजार रुपये का इनामिया एवं कोतवाली कोंच में पंजीकृत मुकद्दमा संख्या 109/2025 धारा 303(2)/317(2) बी एन एस में बांछित अभियुक्त आरिफ उर्फ आशिफ कुरैशी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मुहल्ला ताल पुरा कोतवाली व जनपद झांसी को मय एक अदद चोरी की मोटर साइकिल पल्सर बगैर नम्बर प्लेट के व एक अदद देशी तमंचा नाजायज व दो अदद जिंदा कारतूस 315 वॉर इत्यादि के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई उक्त के विरुद्ध कई जनपदों में आपराधिक मुकद्दमें दर्ज हैं।
What's Your Reaction?






