11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले दिन भारी संख्या में नागरिकों ने लिया हिस्सा

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन शुक्रवार को यमुना नदी कालपी के तट में स्थित बिहारी धाम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले दिन राजयोगिनी रजनी पाल की मौजूदगी में भक्तों तथा नागरिको को योगाभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव, अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूर्णिमा चटर्जी द्वारा प्रमुख रुप से हिस्सा लिया ।
निर्धारित समय के मुताबिक 20 जून की 6 वजे से सुवह भारी संख्या में नागरिक योगाभ्यास करने के लिये यमुना मैया के तट में प्राचीन घाटों में एकत्रित हो गये। बारिश के मौसम की वजह से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बाके बिहारी मंदिर के परिसर में शुरू हुआ। एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने कहा कि योग क्रियाओं के माध्यम से जटिल से जटिल रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। अन्तर्राष्ट्रीय योग शिविर में योग शिक्षिका रजनी पाल ने मंडूक आसन, भुजंगासन, ऊष्ट्रासन , उज्जायी
प्राणायाम, कपाल भाॅति प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका प्राणायाम आदि योगासन कराया।
पालिकाध्यक्ष अरबिंद यादव ने बताया कि आगामी 21 जून को कालपी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम एवं भव्य तरीके से मनाया जायेगा।
फोटो - शिविर में योगाभ्यास करते नागरिक
What's Your Reaction?






