अवैध मजार से ग्राम में फैला तनाव ग्रामीणों ने की डी एम से कार्यवाही की मांग

कोंच (जालौन) थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम देवगांव में कथित तौर पर अवैध रूप से मजार का निर्माण और धार्मिक गतिविधियों को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ग्रामीणों ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रभारी अधिकारी को एक शिकायती पत्र सोंपते हुए बताया कि गांव के ही राकेश पटेल पर धार्मिक प्रलोभन के कारण मुस्लिम समुदाय के संपर्क में आने व अवैध निर्माण करने और गांव का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों द्वारा दिए गए पत्र में बताया कि राकेश पटेल पुत्र घासीराम पटेल पिछले कुछ समय से मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों के संपर्क में हैं और धार्मिक प्रलोभन के चलते मुस्लिम रीति-रिवाजों का पालन कर रहे हैं हालांकि, ग्रामीणों के अनुसार, राकेश पटेल अभी भी कानूनी रूप से हिंदू हैं और उनका आधिकारिक धर्मांतरण नहीं हुआ है।
शिकायत के अनुसार, हाल ही में राकेश पटेल के घर के पास ग्राम समाज की जमीन पर बने एक सार्वजनिक चबूतरे पर मुस्लिम धर्म की मजार का निर्माण करा लिया गया है इसके साथ ही, "एल" शेप के सार्वजनिक रास्ते पर भी अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया है रास्ते के एक ओर अवैध दुकान और दूसरी ओर पक्की लिडौरी बनाकर लोहे की जाली लगा ली गई है
ग्रामीणों ने बताया कि नवनिर्मित मजार वाले चबूतरे पर पिछले कुछ समय से मुस्लिम समुदाय के लोगों का आवागमन और धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं जबकि संबंधित ग्राम में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है ग्रामीणों का आरोप है कि राकेश पटेल लगातार हिंदू धर्म विरोधी बातें कहकर अनैतिक प्रचार और अनर्गल प्रलाप कर गांव का माहौल खराब कर रहे हैं पूरे गांव की आबादी हिंदू है और यह इस तरह की पहली घटना है जिससे ग्रामीण आतंकित हैं।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि राकेश पटेल की इन हरकतों से गांव के युवाओं और किशोरों के मन-मस्तिष्क पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जिससे भविष्य में और धर्मांतरण को बढ़ावा मिल सकता है। ग्रामीण बाहरी लोगों के इस अनाधिकृत आवागमन और स्वधर्म विरोधी गतिविधियों से सदमे में हैं और डरा हुआ महसूस कर रहे हैं। उनका मानना है कि इस तरह का गैर-कानूनी धर्मांतरण गांव के गरीब तबके में धन के प्रलोभन से अवैध और अनैतिक धर्मांतरण की भावना को प्रबल कर सकता है।
समस्त ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस अति संवेदनशील और जन भावना से जुड़े विषय को उच्च प्राथमिकता पर लेते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करने का अनुरोध किया है। उनकी मांग है कि राकेश पटेल और उनके परिवार को इस कुचक्र से उपजे गैर-कानूनी धर्मांतरण से रोका जाए और भविष्य की अनिष्टकारी संभावनाओं को समाप्त किया जाए।
इस मौके पर बृज बिहारी, अवधेश कुमार, सुधीर पटेल, देवेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, जितेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, वीरेंद्र पटेल, रामलीला पटेल, चंद्रभान, कमलेश आदि सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






