बाढ़ और कर्ज की मार से किसान ने की आत्महत्या

कदौरा/जालौन थाना क्षेत्र के रैला गांव में बुधवार की भोर एक किसान का शव फंदे में लटका मिला। शव देख घर मे चीख पुकार मच गई ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर प्राथमिक जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जानकारी के अनुसार रैला निवासी किसान रामकरन पुत्र बल्दी उम्र 55 वर्ष ने अपने कच्चे घर की मयारी में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली अलसुबह जब पत्नी उठी तो शव को फंदे पर देखकर चीख पुकार करने लगी चीख पुकार सुन गांव के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए यह देख वहाँ पर अन्य ग्रामीण भी आ गए ग्रामीणों और प्रधान ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर जांच पड़ताल की कर्ज और फसल की बर्बादी से उक्त किसान काफी समय से अवसाद में था ग्रामीणों तथा प्रधान तथा मृतक के भाई जयकरन के मुताबिक किसान के पास 15 बीघा जमीन थी जिसमे उसने 11 बीघा जमीन पर तिल की फसल बोई थी जो यमुना की बाढ़ में पूरी तरह से बर्बाद हो गई इसके अलावा बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड का तीन लाख पचास हजार का कर्ज था जिससे किसान अवसाद में चला गया था परेशान होकर अपने घर में बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतक किसान पेशे से कारीगरी भी करता था,परिवार में पत्नी प्रेम कुमारी और दो बेटे विक्रम (25 वर्ष) तथा भागीरथ (21 वर्ष) हैं। जो बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करते है फसल नष्ट होने से किसान पर कर्ज का बोझ और बढ़ गया था जिसे चुकता करनी की चिंता सता रही थी (किसान क्रेडिट कार्ड) का कर्ज और ट्रैक्टर की ईएमआई का दबाव था। यह चिंता उसे अंदर ही अंदर खाती रहती थी, ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात रामकरन शंकर जी मंदिर में कीर्तन सुनने गया था। वहां से लौटने के बाद वह गुमसुम सा था। बुधवार सुबह जब पत्नी ने देखा तो वह घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वही इस विषय मे उपजिलाधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि अगर किसान की मौत का कारण फसल नष्ट होना है तो जांच करवाई जाएगी जो सम्भव होगा उसकी मदद की जाएगी वही थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि रैला गांव में फांसी की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर पहुचकर जांच पड़ताल की गई तथा शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
What's Your Reaction?






