घर मे घुसकर छेड़खानी पर पुलिस ने किया मुकद्दमा पंजीकृत

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा निवासिनी मीना पत्नी रविन्द्र ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 4 जुलाई 2025 की है जब मैं अपने घर पर गृह कार्य में व्यस्त थी तभी ग्राम के ही निवासी रामशंकर पुत्र काशीराम घर के अंदर घुस आया औऱ बुरी नियति से उक्त मेरे साथ छेड़खानी करने लगा मेरे चिल्लाने पर पड़ोसी आ गए और उक्त को ललकारा तो उक्त जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उक्त के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 160/25 धारा 333/74/352(2) बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






